पेस-बोपन्ना ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया: रामकुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2017

बेंगलुरू। रामकुमार रामनाथन ने कहा कि लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की उत्साही बातों से उन्हें उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप एशिया ओसियाना ग्रुप एक में भारत को विजयी शुरूआत दिलाने में मदद मिली। रामकुमार ने पहले एकल में तैमूर इसमाइलोव को हराकर भारत को विजयी शुरूआत दिलाई। 

रामकुमार ने कहा, ‘‘मैच से पहले मैंने लिएंडर से बात की और उसने मुझे कहा कि देश के लिए खेलना है तो डेविस कप शानदार है इसलिए अपना सर्वश्रेष्ठ दो।’’ इस युवा खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, ‘‘इसी तरह बोपन्ना ने भी सलाह दी लेकिन मेरे फिजियो ने काफी प्रभाव छोड़ा।’’ सहज गलतियों के कारण एक सेट गंवाने पर रामनाथन ने कहा, ‘‘लंबे मैच में ऐसा होता है और हां, मुझे इस पर काम करने की जरूरत है। हालांकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और देश के लिए खेलने की मुझे खुशी है।''

प्रमुख खबरें

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, एक मजदूर की मौत

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात