जीएसटी प्रभाव के बारे में अपने व्यापारियों से पूछे भाजपाः चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2017

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जीएसटी एवं नोटबंदी को समर्थन करने वाले भाजपा के प्रस्ताव को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ‘जनता की राय की पूरी तरह से अवमानना’ है। चिदंबरम ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जीएसटी के क्रियान्वयन का समर्थन किया। उनको अपनी पार्टी में व्यापारियों और उद्योगपतियों से बात करनी चाहिए।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा नोटबंदी का समर्थन किया जाना ‘जनता की राय की पूरी तरह अवहेलना’ है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छह सूत्री एजेंडा पारित किया गया जिसमें जीएसटी लागू किए जाने की सराहना भी शामिल है। इसमें यह भी दावा किया गया कि राजग सरकार ने भ्रष्टाचार और कालेधन को लेकर अपना वादा पूरा किया है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी