Oyo ने होटल महासंघ की समिति के खिलाफ कार्रवाई की सरकार से मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2023

आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने पर्यटन मंत्रालय से होटल एवं रेस्तरां निकाय एफएचआरएआई की कार्यप्रणाली की जांच कराने और कार्यकारी समिति के ‘गलत’ सदस्यों के निष्कासन का आदेश देने का आग्रह किया है। ओयो के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि भारतीय होटल एवं रेस्तरां संगठन महासंघ (एफएचआरएआई) के कदमों से छोटे होटल मालिकों को नुकसान पहुंच रहा है। ओयो के मंच पर ज्यादातर छोटे होटल परिचालक ही जुड़े हुए हैं।

ओयो ने पर्यटन मंत्रालय से एफएचआरएआई की अवैध रूप से संचालित कार्यकारी समिति और उसके सदस्यों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि ये छोटे होटल मालिकों के हित के बजाय अपने हित में काम कर रहे हैं। इस आरोप पर एफएचआरएआई के महासचिव जैसन चाको ने पीटीआई-से कहा, “अगर ओयो ने हमारे आरोपों का जवाब देने की कोशिश की होती और सैकड़ों होटल साझेदारों के लंबित बकाया का भुगतान करने की कोशिश की होती तो कहीं बेहतर होता।”

उन्होंने कहा कि एफएचआरएआई ने ओयो के ‘दमनकारी और अनैतिक’ कार्यों के खिलाफ सीसीआई, एनसीएलटी, एनसीएलएटी, सेबी और सरकारी एजेंसियों से संपर्क किया है। चाको ने कहा कि एफएचआरएआई को अपने सदस्यों से ओयो द्वारा अनुबंध तोड़ने, भुगतान रोकने, समझौतों को अपनी तरफ से रद्द करने और धोखाधड़ी जैसी कई शिकायतें मिल रही थीं।

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब