असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की FIR, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

By अनुराग गुप्ता | Jun 09, 2022

नयी दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नफरत भरे संदेश फैलाने के आरोप में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद मामले में ओवैसी ने अलकायदा को लताड़ा, बोले- मुसलमानों को आतंकवादियों की ज़रूरत नहीं 

दरअसल, दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल, सबा नकवी, शादाब चौहान समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इस एफआईआर में असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है। इन तमाम लोगों पर नफरत भरे संदेश के माध्यम से माहौल खराब करने का आरोप है। इनकी वजह से सार्वजनिक शांति बनाए रखने में मुश्किल हो रही थी। 

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, कई और लोगों पर भी नफरत फैलाने का दर्ज हुआ मामला 

स्वामी यति नरसिंहानंद पर भी FIR

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिनों कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी की थी। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद किया। एफआईआर में स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा