ओवैसी का देश के प्रति उमड़ा प्रेम, इमरान खान से कहा- भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है

By रेनू तिवारी | Jan 05, 2020

 हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को अकसर अपने भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में रहतें हैं। सोशल मीडिया पर उनके भारत में मुसलमानों को भड़काने वाले बयानों का हजारों वीडियो हैं लेकिन जब बारी पाकिस्तान की आती हैं तो अकसर देखा गया हैं कि असदुद्दीन ओवैसी का भारत के प्रति प्यार उमड़ आता हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बयान से एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी अपने देश के प्रति क्या भावना है। 

इसे भी पढ़ें: भारत को घेरने के चक्कर में फिर घिर गए इमरान, डिलीट करना पड़ा ट्वीट

3 जनवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपने ट्वीटर पर एक फेक वीडियो और तस्वीर पोस्ट करके यह कहा था कि भारत के उत्तर प्रदेश में पुलिस मुसलमानों के साथ ऐसा बर्ताव करती थी। वीडियो और तस्वीर की पड़ताल के बाद यह पता चला कि ये तस्वीर भारत की नहीं बल्कि बांग्लादेश की हैं। जिसे इमरान खान ने भारत का बताकर पोस्ट किया था। फेस तस्वीर शेयर करने के बाद इमरान खान की खूब फजीहत हुई।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प प्रशासन ने फिर शुरू किए पाकिस्तान के लिए सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम

इमरान खान की इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने इमरान खान को खरी-खोटी सुनाई हैं। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि इमरान खान भारत की नहीं बल्कि अपने देश पाकिस्तान के मुसलमानों की चिंता करें। ओवैसी ने कहा कि यहां के मुस्लिमों को भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है।

 

एआईएमआईएम के ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिममें ओवैसी कहा कि इमरान खान, भारतीय मुसलमानों की चिंता करना छोड़ दें हमने जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत को खारिज कर दिया। हमें गर्व है कि भारतीय मुसलमान और, इंशाअल्लाह, फैसले के दिन तक, भारतीय मुसलमानों पर गर्व रहेगा।

प्रमुख खबरें

Air India 2025 में प्रमुख पहलों पर प्रगति देखेगी; लाभ की दिशा में कर रही है काम: सीईओ विल्सन

बीएमसी चुनाव में अकेले उतरेगी Shiv Sena UBT? मुंबई में उद्धव ठाकरे ने शुरू की यह कवायद

मैनपुरी में युवक ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा किया सुसाइट

Makeup Look 2024: साल 2024 में ट्रेंड्स का हिस्सा रहे ये मेकअप लुक, खास मौके पर बने सबकी पहली पसंद