By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2020
हैदराबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा के बाद वहां के विद्यार्थियों के साथ सोमवार को एकजुटता व्यक्त की और कहा कि ‘क्रूर हमला’ विद्यार्थियों को दंडित करने के लिए है क्योंकि उन्होंने ‘उठ खड़े होने की जुर्रत’ की। हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘जेएनयू के बहादुर विद्यार्थियों के साथ एकजुटता के लिए । यह क्रूर हमला जेएनयू विद्यार्थियों को दंडित करने लिए है क्योंकि उन्होंने उठ खड़े होने की जुर्रत की। यह इतना बुरा है कि केंद्रीय मंत्री भी असहाय की तरह ट्वीट कर रहे हैं। मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए कि कि पुलिसकर्मी गुंडों का पक्ष क्यों ले रहे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: ओवैसी का देश के प्रति उमड़ा प्रेम, इमरान खान से कहा- भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है
उनकी पार्टीएआईएमआईएम ने भी ट्वीट किया, ‘‘एआईएमआईएम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ खड़ा है। विद्यार्थियों की आवाज से कौन डरा महसूस कर रहा है?’’रविवार रात को जेएनयू परिसर में घुस कर नकाबपोश व्यक्तियों ने लाठी-डंडों और छड़ों से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर हमला किया एवं संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा जिसने फ्लैग मार्च किया। विश्वविद्यालय परिसर में करीब दो घंटे तक अराजकता का माहौल रहा। इस हिंसा में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत कम से कम 28 लोग घायल हो गये।