ओवैसी ने दिल्ली हिंसा की निंदा की, बोले- भाजपा नीत सरकार पूरी तरह विफल रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2020

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हिंसा प्रभावित दिल्ली में स्थिति से निपटने में भाजपा नीत सरकार पूरी तरह विफल रही है। हैदराबाद के सांसद ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी पर भी पलटवार किया जिन्होंने उन पर हिंसा ‘भड़काने’ का आरोप लगाया था। ओवैसी ने कहा कि रेड्डी को पहले दिल्ली जाना चाहिए और वहां हिंसा खत्म करने के लिए कदम उठाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट घोषित

उन्होंने बाद में ट्वीट किया कि पुलिस भीड़ के साथ मिली हुई है, ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के लिए सेना को बुला लेना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्हें (रेड्डी को) पहले यह बताना चाहिए कि हिंसा क्यों हुई? उनकी नाक के नीचे हिंसा हुई। आप हैदराबाद में क्यों हैं... दिल्ली जाइए और संभालिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप कबतक मेरे नाम पर मिठाइयां खाते रहेंगे? आप गृह राज्यमंत्री बनाये गये हैं , इसलिए दिल्ली जाइए और स्थिति नियंत्रित कीजिए। भाजपा सरकार की तरफ से पूरी विफलता है और वह ही इसके लिए जिम्मेदार है।’’

उससे पहले दिन में रेड्डी ने आरोप लगाया था कि ओवैसी इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं कि अगर सीएए वापस नहीं लिया गया तो देश में हिंसा फैल जाएगी। मंत्री ने कहा था, ‘‘ओवैसी पिछले कई दिनों से भड़काऊ भाषण देकर हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे थे। केंद्र दृढ है और यदि सौ ओवैसी भी सीएए का विरोध करे तो भी उसे वापस नहीं लिया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी जानकारी, कहा- बलों की कमी से हिंसा बढ़ी

ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में कल जो भी हिंसा हुई और आज हो रही है, वह राज्य प्रायोजित हिंसा है। मेरा मानना है कि इस पूरी चीज को सांप्रदायिक दंगा नहीं कहा जा सकता। यह इसलिए शुरू हुआ क्योंकि भाजपा के नेता और एक पूर्व विधायक डीसीपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गये और उन्होंने खुलेआम अल्टीमेटम दिया।’’

उन्होंने भाजपा नेता कपिल मिश्रा का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘मेरा मत है और मेरा दृढ विश्वास है कि पूर्व विधायक को उनकी पार्टी की मौन सहमति प्राप्त है। यही वजह है कि उन्होंने ऐसा कहा और उसी के बाद हिंसा शुरू हुई। यह योजना के साथ हुई है। मीडिया में ऐसी खबरे हैं कि कुछ खास स्थानों पर पत्थर लाकर रखे गये थे।’’ ओवैसी ने सीएए के खिलाफ सोमवार रात एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आपकी पुलिस, दिल्ली पुलिस दंगाइयों के साथ मिल कर पथराव कर रही थी। हम इसकी (हिंसा) निंदा करते हैं...यह शर्म की बात है कि हिंसा हुई।’’

इसे भी पढ़ें: भजनपुरा-यमुना विहार हिंसा: बहुत भारी बीती सोमवार की रात, खौफजदा हैं लोग

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे देश के राष्ट्रपति दिल्ली आते हैं और हिंसा हो जाती है। यह देश के लिए शर्म की बात है...’’ ओवैसी ने शाह से राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात करके एनपीआर पर रोक लगाने की मांग करेंगे।

इसे भी देखें : हिंसक घटना का पूरा सच, आखिर कब तक जलेगी दिल्ली 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Exclusive: Vladimir Putin ने अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में Ukraine War को लेकर क्या संकेत दिया है?

बहू नहीं लाई अपने साथ दहेज, तो पति और ससुर ने शादी के बाद गला दबाकर महिला की कर दी हत्या

Gyan Ganga: भगवान शंकर के दर्शन मात्र से ही सब सामान्य क्यों हो गया?

Pakistan से लेकर उधार, भारत पर न्यूक्लियर बम चलाएगा, बांग्लादेश की धमकी सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी