Chhattisgarh के पूर्व मंत्री के खिलाफ छापेमारी में 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2024

आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत और अन्य के खिलाफ की गई तलाशी के दौरान 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि छापेमारी 31 जनवरी को रायपुर, सरगुजा, सीतापुर (सरगुजा जिला) और रायगढ़ जिले में 25 परिसरों में की गई थी।

छापेमारी किन लोगों के खिलाफ की गई उनका नाम नहीं बताया गया, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि भगत और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है।

आदिवासी समुदाय से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगत ने पांच फरवरी को कहा था कि उनके परिसरों पर आयकर विभाग के छापे उन्हें परेशान करने का प्रयास थे और अधिकारियों को कुछ भी नहीं मिला।

सीबीडीटी ने कहा कि तलाशी राजनीति से जुड़े एक व्यक्ति, उसके करीबी सहयोगियों और कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ की गई। बयान में कहा गया कि उक्त व्यक्ति का एक सहयोगी रियल एस्टेट के कारोबार में लगा हुआ है।

सीबीडीटी ने कहा कि यह पता चला है कि राजनीति से जुड़े उक्त व्यक्ति द्वारा अपने करीबी सहयोगियों के माध्यम से लगभग 13 करोड़ रुपये की राशि नकद में प्राप्त की गई थी। सीबीडीटी ने कहा कि तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी नकदी और आभूषण जब्त किए गए।

प्रमुख खबरें

थैंक्यू दीदी...दिल्ली चुनाव में AAP को TMC का मिला समर्थन तो केजरीवाल का इस अंदाज में आया रिएक्शन

शीशमहल की हकीकत जनता के सामने आ रही, बीजेपी बोली- AAP का नेचुरल कैरेक्टर है अराजकता पैदा करना

आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती : Adityanath

Zomato ने 15 मिनट की डिलीवरी पेशकश शुरू की, Customers नए टैब के जरिए कर सकते हैं ऑर्डर