अप्रैल-जुलाई के बीच 700 नये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पंजीकृत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 के पहले चार महीने में 700 से ज्यादा नये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) सेबी के पास पंजीकृत हुये हैं। यह इस ओर इशारा करता है कि भारत अभी भी निवेश के लिहाज से आकर्षक स्थल है। पिछले वित्त वर्ष में 3,500 के करीब विदेश फोर्टफोलियो निवेशक सेबी के पास पंजीकृत हुये थे। सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, नियामकीय मंजूरी के बाद जुलाई 2017 के अंत में एफपीआई की संख्या बढ़कर 8,511 हो गयी है, जो कि मार्च अंत में 7,807 थी।

अप्रैल से जुलाई के बीच निवेशकों की संख्या में 704 अंक का इजाफा हुआ है। इसके अतिरिक्त, समीक्षा अवधि के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। इसमें 84,000 करोड़ रुपये बांड बाजार और बाकी इक्विटी बाजार में लगाया है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी