By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2021
नयी दिल्ली। प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान चार महीनों से कम समय में उसके मंच पर 50 लाख से अधिक नए निवेशकों का पंजीकरण हुआ। एनएसई ने एक बयान में कहा कि नए निवेशकों के पंजीकरण में 2021-22 के पहले चार महीनों में सालाना आधार पर 2.5 गुना वृद्धि हुई। अप्रैल-जुलाई 2019 के दौरान 8.5 लाख नये पंजीकरण हुए। अप्रैल-जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 20 लाख और चालू वित्त वर्ष में 25 जुलाई तक 51.3 लाख से अधिक हो गया।
एक्सचेंज ने बताया कि इन निवेशकों में 36 प्रतिशत उत्तरी राज्यों से हैं, जबकि पश्चिमी राज्यों से 30 प्रतिशत, दक्षिणी राज्यों से 22 प्रतिशत और शेष 12 प्रतिशत पूर्वी राज्यों से हैं। गौरतलब है कि नए पंजीकरण में 53 प्रतिशत शीर्ष पांच राज्यों से बाहर के हैं। एनएसई पर कुल पंजीकृत निवेशकों की संख्या 4.5 करोड़ से अधिक हो गई है।