शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स, निफ्टी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

मुंबई। देश के शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस ने सोमवार को कहर बरपाया। कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण शेयर बाजार बुरी तरहटूटा है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 3,934.72 अंक की एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स में 10 प्रतिशत की गिरावट, कारोबार 45 मिनट के लिए रोका गया

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 1,135.20 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 3,934.72 अंक यानी 13.15 प्रतिशत लुढ़ककर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 1,135.20 अंक यानी 12.98 प्रतिशत गिरकर 7,610.25 अंक पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: UAE ने हवाई उड़ानों को पूरी तरह रोका, प्रभावित होंगी दुनिया भर में विमानन सेवाएं

सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में ही शेयर बाजार 10 प्रतिशत से अधिक गिर गए जिसके बाद 45 मिनट के लिए बाजार में कारोबार रोक दिया गया। दुनिया के देशों के साथ आवागमन को पूरी तरह रोक दिये जाने के बाद सोमवार को देश में भी कई राज्यों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई।

इसे भी पढ़ें: स्टैण्डर्ड एण्ड पूअर्स ने भारत की GDP वृद्धि का अनुमान घटाकर 5.2 प्रतिशत किया

निवेशकों में इसको लेकर घबराहट बढ़ी है और उन्हें वैश्विक बाजारों में मंदी छाने की आशंका है। शेयर बाजार में शुरुआती काम बंदी के बाद दोबारा 11 बजे कारोबार शुरू हुआ। दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे टूटकर 76.10 पर चला गया। ज्यादा नुकसान में रहा। 

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, 3,186 से ज्यादा अंक लुढ़का सेंसेक्स

इसमें 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआई बैंक, मारुति और एलएंडटी का स्थान रहा। कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दुनियाभर में विभिन्न सरकारों के लॉकडाउन करने से वैश्विक शेयर बाजारों में भी गिरावट रही।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा जल्द

इसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिखा है। चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार पांच प्रतिशत गिरे जबकि यूरोप के शेयर बाजार चार प्रतिशत तक गिरावट लिए रहे। हालांकि, जापान का शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल भाव 5.30 प्रतिशत गिरकर 25.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। दुनियाभर में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या तीन लाख के पार पहंच चुकी है। देश में भी इसके अब तक 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Anna University Sexual Assault Case | अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने जांच दल गठित करने का आदेश दिया

Maha Kumbh में एआई तकनीक से रहेगी आतंकियों-अपराधियों पर नजर

संभल में अब जामा मस्जिद के सामने बनी पुलिस चौकी

SS Rajamouli की अगली फिल्म में Mahesh Babu के साथ दिखेंगी Priyanka Chopra, भव्य सिनेमाई ब्रह्मांड में होगी अफ्रीकी जंगल साहसिक कहानी