हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी : Abhishek Banerjee

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2024

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन की इच्छुक थी और इसके लिए वह राहुल गांधी से मिलने सुबह छह बजे उनके आवास पर भी गए थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने जोर देकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि हैं। उन्होंने शनिवार को कहा, अगर मैं गंभीर नहीं होता तो मैं सुबह छह बजे दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर नहीं जाता। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान


हम लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के इच्छुक थे और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी द्वारा हमारी पार्टी की कई महीनों तक आलोचना किए जाने के बावजूद हमने लंबे समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा, हमने कांग्रेस को दिसंबर तक का समय दिया था लेकिन हम अनिश्चित काल तक इंतजार नहीं कर सकते थे क्योंकि हमें तैयारी करनी थी। चौधरी जो कह रहे थे, उस पर ममता बनर्जी और हमारी पार्टी के एक भी प्रवक्ता ने 31 दिसंबर, 2023 तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाई के शत्रुतापूर्ण रवैये के कारण सीट बंटवारे पर बातचीत विफल रही।

प्रमुख खबरें

इंडिगो ने ‘बिजनेस’ श्रेणी की सीटों के साथ पहली उड़ान की संचालित

हैदराबाद में होने वाले कॉन्सर्ट से पहले Diljit Dosanjh को नोटिस, ड्रग, शराब और हिंसा पर आधारित गाने नहीं गाएंगे

Sri Lanka Election Results | श्रीलंका संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति दिसानायके का जलवा बरकरार, संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल किया

सबरीमला मंदिर में सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं : केरल पुलिस