By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2019
बर्मिंघम। कप्तान एरोन फिंच को पिछले 12 महीने में आस्ट्रेलियाई टीम की प्रगति पर फख्र है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन इस विश्व कप का सबसे खराब था। पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में आठ विकेट से पराजय मिली। फिंच ने कहा, ‘‘हमने पिछले 12 महीने में टीम के रूप में काफी तरक्की की है और मुझे फख्र है कि हम यहां तक पहुंचे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां जीतने आये थे और मुझे दुख है कि इसका अंत इस तरह हुआ। यह पूरे विश्व कप में हमारा सबसे खराब प्रदर्शन था।’’ फिंच ने कहा कि इंग्लैंड ने उसे पूरी तरह से उन्नीस साबित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले दस ओवर में खेल बदल गया। आप कितना भी विश्लेषण कर लीजिये लेकिन हकीकत यही है कि हम खराब खेले। स्टीव और एलेक्स हमें मैच में लेकर आये लेकिन इंग्लैंड ने बहुत उम्दा बल्लेबाजी की।’’ रविवार के फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि कोई कयास लगाना मुश्किल है क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों जुझारू टीमें हैं।