न्यूजरूम के 'इंडिया' से अलग है हमारा भारत: विजय मनोहर तिवारी

By प्रेस विज्ञप्ति | Dec 24, 2021

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी ने न्यूजरूम में बैठकर सोचे गए 'इंडिया' को असल 'भारत' से अलग बताया है। तिवारी के अनुसार जब पत्रकार फील्ड में रिपोर्टिंग के लिए जाते हैं, तो उन्हें यह पता चलता है कि एसी कमरों में बैठकर वे जिस इंडिया की चर्चा करते हैं, वास्तविक भारत की स्थिति उससे कहीं अलग है। देश और समाज के बारे में चौंकाने वाली जानकारियां पत्रकारों को ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान ही मिलती हैं। तिवारी शुक्रवार को भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'शुक्रवार संवाद' को संबोधित कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: IIMC में 'सरकारी सूचना तंत्र' पर कार्यशाला का शुभारंभ, प्रो द्विवेदी बोले- दिमाग से नहीं दिल से कीजिए जनसंपर्क 

'भारत जैसा मैंने देखा : एक रिपोर्टर की डायरी' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि भारत के हर हिस्से से आपको उसका एक अलग परिचय मिलता है। अगर आप पूरा भारत घूमेंगे, तो आपको एहसास होगा कि आप अलग-अलग सदियों में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के अध्ययन में यह बताया जाता है कि रिपोर्टिंग के समय अपने आंख और कान लगातार खुले रखें, क्योंकि आपकी खबर किसी भी मोड़ पर करवट लेकर एक नया एंगल ले सकती है। लेकिन इस बात का दूसरा पहलू यह है कि अखबार पूरे कवरेज का लगभग 10 फीसदी ही पाठकों को दे पाते हैं। इसके चलते पत्रकार अपनी कवरेज को बस स्टोरी तक ही सीमित रखते हैं।

तिवारी ने बताया कि वर्ष 2009 से 2014 के मध्य उन्होंने पूरे भारत की लगभग आठ बार यात्राएं की। अखबारों में छपने वाली 800 शब्दों की स्टोरी के लिए उन्होंने 5000 शब्दों का संग्रह किया। तिवारी के अनुसार विद्यार्थियों को अपने जीवन में पत्रकारिता के साथ-साथ यात्राओं को भी स्थान देना चाहिए, तभी वे भारत को समझ पाएंगे। अपनी यात्रा के अनुभव से ही विद्यार्थी अलग तरह की दृष्टि से पत्रकारिता कर सकते हैं और यही उनकी सफलता की सीढ़ी होगी। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर प्रवास पर IIMC के महानिदेशक, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल 

कार्यक्रम का संचालन आउटरीच विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार ने किया एवं स्वागत भाषण संस्थान के डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) गोविंद सिंह ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन आउटरीच विभाग में अकादमिक सहयोगी सु छवि बकारिया ने किया।

प्रमुख खबरें

बढ़ रहा भारत का दबदबा...Russia में मोदी के आगमन से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान

मोदी सरकार की कृषि सुधार योजनाओं से उत्पादन और किसानों की आय में हो रही है बढ़ोतरी: भागीरथ चौधरी

भारत के सभी राजनयिक नोटिस पर हैं, कनाडा की विदेश मंत्री बोलीं- लोगों को इनकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Jharkhand Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को टिकट