चेन्नई के ऊपर चूक संबंधी मामले में शामिल नहीं था हमारा विमान: वायुसेना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2018

मुंबई। भारतीय वायुसेना ने कहा कि 21 मई को चेन्नई के ऊपर चूक संबंधी मामले में उसका विमान शामिल नहीं था, बल्कि यह नौसेना के विमान से जुड़ी घटना है। वायुसेना ने एक बयान में कहा कि संबंधित घटना में भारतीय वायुसेना का विमान शामिल नहीं था। रेजोल्यूशन एडवाइजरी (आर ए) इंडिगो (वीटी - आईटीडब्ल्यू) और भारतीय नौसेना के हॉक विमान के बीच थी।

यह स्पष्टीकरण मीडिया में आई इन खबरों के बाद आया कि बेंगलूरू जा रहे इंडिगो के विमान और भारतीय वायुसेना के एक विमान के बीच 21 मई को चेन्नई के ऊपर टक्कर होने वाली थी और बीच हवा में यह आपदा तब टली जब वाणिज्यिक विमान स्वत: चेतावनी के बाद दूर चला गया। 

वायुसेना ने बयान में कहा कि  भारतीय नौसेना के हॉक विमान ने विशाखापत्तनम स्थित नौसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और यह विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा तक तथा वापसी के क्रम में नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। घटना तब हुई जब नौसेना का हॉक विमान विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम लौट रहा था। मामले की फिलहाल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय जांच कर रहा है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी