आतंकियों को मलिक ने किया आगाह, बोले- अगर गोली चलाओगे तो मिलेगा जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घाटी के युवाओं को ‘हिंसा के चक्र’ से निकालने पर जोर देते हुए कहा कि हमारा मकसद किसी भी आतंकवादी को मारना नहीं है, बल्कि उन्हें मुख्यधारा से फिर से जोड़ना है। मलिक ने लोगों को मुठभेड़ स्थल पर इकट्ठा होने के खिलाफ आगाह करते हुए यह भी कहा कि अगर गोली चलाओगे, तो गोली चलेगी, कोई गुलदस्ता तो मिलेगा नहीं। राज्यपाल ने पीटीआई भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि यह जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ जुड़ने का साल होगा, खासतौर पर (कश्मीर) के युवाओं से जुड़ने का। राज्य के राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद मैंने जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए राजभवन के दरवाजे खोल दिए हैं।

इसे भी पढ़ें : आतंकवादियों से सत्यपाल मलिक की अपील, हिंसा का रास्ता छोड़ घर वापस लौटें

मलिक ने कहा कि वह घाटी के युवाओं को ‘आतंकवाद और हिंसा के दुष्चक्र’ से निकालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद आतंकवादियों को मारना नहीं है। मैं चाहता हूं कि एक व्यक्ति (आतंकवादी) को भी न मारा जाए। हम उन्हें वापस मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं। राज्यपाल ने कहा, ‘हम एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि लोग आक्रोशित न हों और बंदूकें न उठाएं। हम प्रशासन को कस रहे हैं ताकि किसी भी बेगुनाह शख्स के साथ जुल्म या नाइंसाफी न हो।’ उन्होंने कहा कि सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों को मुठभेड़ के दौरान संयम बरतने की स्पष्ट हिदायत दी गई है।

इसे भी पढ़ें : राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दावा, कश्मीर में पत्थरबाजी पूरी तरह खत्म

बहरहाल, मलिक ने लोगों को मुठभेड़ स्थल की ओर जाने और आतंकवादियों के खिलाफ अर्द्धसैनिक बलों के अभियान में रूकावट डालने के खिलाफ आगह करते हुए कहा कि अगर कोई बम फेंकेगा या बलों पर गोली चलाएगा तो सुरक्षाकर्मियों को मजबूरन जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीधी सी बात है। गोली चलाओगे तो गोली चलेगी, कोई गुलदस्ता तो मिलेगा नहीं। मलिक ने इस साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले, लोगों से जुड़ने पर जोर दिया और कहा कि सभी नेताओं को ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं को लोगों से मिलना जुलना चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए कि वे हताहत होने से बचने के लिए मुठभेड़ स्थल की ओर न जाया करें।

प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED की कार्रवाई, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को किया गिरफ्तार

सरफराज खान पर लगा सनसनीखेज आरोप, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें की लीक?

SAD और पंजाब की राजनीति पर कितना प्रभाव डालेगी अमृतपाल सिंह की बनाई नई पार्टी, पिता ने 15 वादों संग किया लॉन्च

सम्राट चौधरी का ऐलान, भोजपुर, मधेपुरा सहित छह जिलों में गंगा-कोसी नदियों पर बनेंगे पीपा पुल