ओटीटी कंपनी ने असम में कंटेंट चोरी किये जाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2021

गुवाहाटी। असमिया में कंटेंट उपलब्ध कराने वाले हैदराबाद स्थित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रीलड्रामा प्रोडक्शन ने बुधवार को कहा कि उपद्रवी तत्व उसके कार्यक्रमों की चोरी कर रहे है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। रीलड्रामा की निदेशक कुहेली दासगुप्ता ने यहां आठ नए ऑरिजनल प्रोडक्शन की लांचिंग के सिलसिले में संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि ओटीटी (ओवर-द-टॉप) कंपनी ने कई अपराधियों की पहचान की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: ‘अपशिष्ट जल से ऊर्जा बनाने में अधिक सक्षम है पौधा-आधारित माइक्रोबियल फ्यूल सेल’: अध्ययन

उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, यह एक गंभीर मुद्दा है जिसका हम अभी सामना कर रहे हैं और यह पायरेसी है। हमारी सामग्री कोचुराकर विभिन्न अनधिकृत प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम किया जा रहा है। यह न केवल कंपनी बल्कि पूरे असमिया फिल्म उद्योग के लिए हानिकारक है। गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) व आईटी अधिनियम की धारा 66 डी (कंप्यूटर संसाधन का उपयोग करके धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti