By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2023
ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के अभिनेता ली सन-क्यून की बुधवार को मृत्यु हो गई। दक्षिण कोरिया के आपात कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि ली मध्य सियोल के एक पार्क में अपनी कार में मृत पाए गए। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि अभिनेता सियोल में बेहोश मिले थे।
पुलिस ने घटनास्थल का विवरण साझा नहीं किया। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, ली के परिवार ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह बुधवार को एक सुसाइड नोट जैसा संदेश लिखने के बाद घर से चले गए, जिसके बाद पुलिस ने अभिनेता की तलाश शुरू की थी।