नयी दिल्ली। बुनियादी ढांचा कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) की निर्माण इकाई ने विभिन्न व्यापार खंडों में 2,694 करोड़ रुपये का आर्डर हासिल किया है। एल एंड टी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘एल एंड टी की निर्माण इकाई को विभिन्न व्यापार खंडों में 2,694 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।’’
जल शोधन से जुड़े कारोबार को ग्रेटर विशाखापत्तनम स्मार्ट सिटी कारपोरेशन से 2,227 करोड़ रुपये तथा स्मार्ट वर्ल्ड कम्युनिकेशंस कारोबार को 180 करोड़ रुपये के आर्डर मिले हैं। कंपनी के परिवहन संबंधी ढांचागत कारोबार को महाराष्ट्र में सड़क परियोजना के लिये 287 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।