घर बैठे ही Blinkit पर ऑर्डर करें पासपोर्ट साइज फोटो, बस 10 मिनट में होगी डिलीवरी

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 11, 2024

घर बैठे ही Blinkit पर ऑर्डर करें पासपोर्ट साइज फोटो, बस 10 मिनट में होगी डिलीवरी

जब हमे पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती है तो दो-तीन पहले से फोटो स्टूडियों जाकर फोटो खिंचवा लेते हैं। लेकिन फिर भी फोटो मिलने 1 या 2 दिन लग जाते हैं। तुरंत जो फोटो मिलती है उसकी क्वलिटी बेहद खराब होती है। लेकिन अब क्विक कॉर्मस सर्विस ने इस परेशानी को हल कर दिया है।दरअसल, Blinkit ने अपनी नई सर्विस का ऐलान किया है। इस सर्विस के चलते आपको घर बैठे ही Blinkit से पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर कर सकते हैं, इसकी डिलविरी कंपनी सिर्फ 10 मिनट के अंदर आपके घर करेगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Blinkit के सीईओ ने दी जानकारी

दरअसल, हाल ही में  ब्लिंकिट के सीईओ Albinder Dhindsa ने अपने ऑफिशियल X पर पोस्ट के जरिए नई पासपोर्ट फोटो डिलीवरी की जानकारी दी है। सीईओ ने दावा किया है कि कंपनी केवल 10 मिनट के अंदर आपकी पासपोर्ट साइज फोटो आपके घर डिलीवर कर देगी। बता दें कि यह सर्विस अभी दिल्ली और गुरुग्राम में ही शुरु की गई है। 

घर बैठे कैसे Blinkit से पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर करें

- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Blinkit ऐप ओपन करें।

-फिर सर्च बार में पासपोर्ट फोटो लिखकर सर्च करें।

-इसके बाद आपको Print Store पर क्लिक करना है।

- यहां Upload Files पर जाएं और अपने फोन में मौजूद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर दें।

-Blinkit आपकी फोटो को खुद से रिसाइज करेगा, उसका बैकग्राउंड एडिट करेगा।

- आप पासपोर्ट साइज फोटो के लिए 8, 16 व 32 का ऑप्शन चूज कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Russia-Ukraine Officials Meet: तुर्की में रूस-यूक्रेन की सीधी वार्ता बेनतीजा रही, दो घंटे से भी कम समय में खत्म

Bihar: विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को बताया ड्रामेबाज, बोले- अभिनेता बनने की कोशिश में उड़ा रहे संविधान का मजाक

600 से ज्यादा ड्रोन धुआं-धुआं... भारतीय सेना ने चुन-चुन कर बनाया निशाना, नहीं दिखाया कोई रहम

500KM रेंज और 7 एयरबैग...Tata की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च