अमेरिका ने कहा, हिंडाल्को के स्वामित्व वाली नोवेलिस को करना होगा एलेरिस में हिस्सेदारी का विनिवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2020

 वाशिंगटन। अमेरिकी न्याय विभाग ने एक संघीय अदालत में प्रस्ताव रखा है कि प्रतिस्पर्धात्मक चिंता के कारण भारतीय कंपनी हिंडाल्को के स्वामित्व वाली अमेरिकी कंपनी नोवेलिस को प्रमुख एल्युमीनियम कंपनी एलेरिस में पूरी हिस्सेदारी बेचने का आदेश दिया जाए। न्याय विभाग का कहना है कि इस अधिग्रहण से बाजार में प्रतिस्पर्धा कम हो जाएगी। अटलांटा मुख्यालय वाली नोवेलिस तीन खंडों में सपाट ढले हुए एल्यूमीनियम उत्पाद बनाती है। ये खंड हैं- मोटर वाहन, पेय पदार्थ और विशेष उत्पाद। कंपनी की आय 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में लगभग 12.3 अरब अमरीकी डालर थी।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के कोरोना राहत पैकेज का नितिन गडकरी ने किया स्वागत

नोवेलिस भारतीय कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। नोवेलिस के अधिग्रहण से पहले एलेरिस का नाम डेलावेयर कॉरपोरेशन था और इसका मुख्यालय क्लीवलैंड, ओहियो में था। कंपनी ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन उद्योग के लिए सपाट ढले हुए एल्युमीनियम उत्पाद बनाती है। न्याय विभाग के सहायक अटॉर्नी जनरल माकन डेलरहिम ने कहा, ‘‘आज प्रस्तावित किया गया विनिवेश एल्युमीनियम ऑटोमोटिव बॉडी शीट के बाजार में प्रतिस्पर्धा को बनाए रखेगा और ऑटो निर्माताओं तथा अमेरिकी उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी। इसके तरह एलेरिस के उत्तर अमेरिकी एल्युमीनियम ऑटोमोटिव बॉडी शीट परिचालन का पूरी तरह विनिवेश करना होगा।’’एलेरिसा की आय 2018 में लगभग 3.4 अरब डॉलर थी।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ