Saket Court परिसर की खराब दशा के लिए अभियंताओं, ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2023

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग को साकेत अदालत परिसर में नये भवनों की खराब दशा के लिए जिम्मेदार अभियंताओं एवं ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।

कानून तथा लोक निर्माण विभाग का प्रभार संभाल रहीं आतिशी ने मंगलवार को इस परिसर का निरीक्षण किया। एक सरकारी बयान के अनुसार निरीक्षण के दौरान उनका ध्यान इस परिसर के नवनिर्मित हिस्से में रिसाव के मुद्दे की ओर दिलाया गया था।

बयान के मुताबिक इस भवन के खराब रखरखाव को देखते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की और उन्हें तत्काल इन मुद्दों का निराकरण करने का निर्देश दिया।

बयान में कहा गया है कि नव निर्माण भवन प्रखंड में समस्याओं का समाधान का समाधान करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने तथा इस स्थिति के लिए जिम्मेदार अभियंताओं एवं ठेकदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीशों और वकीलों ने दीवारों में सीलन की समस्या उनके सामने रखी और कहा कि इसमें निर्माण संबंधी त्रुटियां हैं।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?