शिमला की जगह 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी एकता की बैठक, शरद पवार का बड़ा बयान

By अंकित सिंह | Jun 29, 2023

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। राकांपा प्रमुख ने 23 जून की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बेचैन हो गए हैं। इस बैठक में 15 विपक्षी दलों के नेता बिहार की राजधानी में शामिल हुए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर मुलाकात करने वाले विपक्षी नेताओं ने पहले घोषणा की थी कि वे 10-12 जुलाई को शिमला में मिलेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्ष की अगली बैठक, NCP चीफ शरद पवार ने दी जानकारी


यह बैठक 2024 में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए संबंधित राज्यों में काम करते हुए एक साथ आगे बढ़ने का एजेंडा तैयार करने के लिए आयोजित की जाएगी। नीतीश कुमार ने इस मुलाकात को 'अच्छी मुलाकात' करार दिया था और कहा था कि विपक्षी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और राकांपा प्रमुख शरद पवार सहित विपक्षी नेताओं ने भाग लिया था।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए