By अंकित सिंह | Jul 28, 2021
पेगासस जासूसी मामले को लेकर आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांग रहा है। तो वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष सदन चलने दे, वह सभी चर्चा को तैयार है। इन सबके बीच राहुल गांधी ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर वह किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। जासूसी कांड को लेकर 10 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा जिस पर राहुल गांधी का भी हस्ताक्षर होगा।