By अंकित सिंह | Feb 09, 2022
संसद का बजट सत्र जारी है। 1 तारीख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया। इससे पहले संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में 7 फरवरी को जबकि 8 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इन सब के बीच आज राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा हुई। विपक्ष में जहां आम बजट को जमीनी हकीकत से दूर बताया। वहीं भाजपा ने कांग्रेस सरकार की तुलना में आम बजट को 100 गुना बेहतर बताया है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसदों ने जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आज संसद में क्या क्या काम हुआ?
राज्यसभा की कार्यवाही
- राज्यसभा में बुधवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने पाकिस्तान की जेलों में कैद भारतीय मछुआरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी, गोरखा बटालियन की तरह अफगान बटालियन बनाने, न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने और संसद में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का तैल चित्रलगाने की मांग की।
- राज्यसभा में बुधवार को उपसभापति हरिवंश ने सदस्यों से कहा कि उन्हें प्रश्नकाल के दौरान संक्षिप्त पूरक सवाल पूछने चाहिए वहीं मंत्रियों को भी संक्षिप्तजवाब देने चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में सवालों के उत्तर मिल सकेंगे।
- राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों ने आम बजट 2022-23 को जमीनी सच्चाइयों से कटा हुआ करार दिया और कहा कि इसमें देश में व्याप्त असमानता, बेरोजगारी और महंगाई तथा कृषि एवं असंगठित क्षेत्र की समस्याओं को कम करने के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की गयी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया बजट-2022-23, कांग्रेस द्वारा 2007-08 के वैश्विक वित्तीय संकट के समय पेश किए गए बजट से 100 गुना बेहतर है और इसके हर पन्ने पर रोजगार है।
- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए बयान पर बुधवार को करारा पलटवार किया और कहा कि सभ्यता, इतिहास, संविधान और भाईचारा को तार-तार करने वाले असलियत में ‘‘टुकड़े-टुकड़े’’ गैंग के ‘‘लीडर’’ हैं।
- सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में गाजीपुर को मांझी घाट से जोड़ने वाले 130 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग-31 की मरम्मत के लिए 81 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि से कार्य शुरू हो गया है।
- सरकार ने बुधवार को कहा कि 1980 और 1990 के दशक में आतंकवाद बढ़ने के कारण जम्मू कश्मीर छोड़कर गये कश्मीरी पंडितों में से 610 को उनकी संपत्तियां वापस कर दी गयी हैं।
- सरकार ने बुधवार को कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली जबकि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दे दी।
- सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से निपटने के लिए 2015 में तैयार राष्ट्रीय नीति एवं कार्ययोजना के प्रभावी कार्यान्वयन से हिंसा में लगातार कमी आ रही है और हिंसा की घटनाओं में 77 प्रतिशत की कमी आई है।
लोकसभा की कार्यवाही
- लोकसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज BSNL हर महीने एक लाख घरों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा रहा है। बीएसएनएल 20 लाख घरों तक फाइबर पहुंचा चुका है। उन्होंने कहा कि बजट में BSNL revival के लिए 44 हजार करोड़ रु का प्रावधान किया गया है। जब ये छोड़ के गए थे तो BSNL का मार्केट शेयर 7% रह गया था, हम 10% पर लेकर आए हैं।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जो योजनाएं चल रही हैं उससे वहां 60000 करोड़ रु के निवेश के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है जिसमें 30-32 विभागों का ऑनलाइन अप्रूवल एक स्थान पर मिल सकता है। इसमें कई राज्य भी जुड़े हैं। हजारों कंपनियां इस का लाभ उठा रही हैं।
- आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं।