Assam में विपक्ष ने चुनावी बॉण्ड पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की सराहना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2024

असम में विपक्षी दलों ने चुनावी बॉण्ड योजना को निरस्त करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि फैसले ने न्यायपालिका और संविधान पर भरोसा मजबूत किया है।

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने कहा, ‘‘ इस योजना के माध्यम से, सत्तारूढ़ दल ने एकतरफा रूप से व्यापारिक समुदाय को उन्हें चंदा देने के लिए मजबूर किया। यह सूचना के अधिकार और लोगों के हित के खिलाफ था।’’

सैकिया ने कहा, ‘‘इसे निरस्त करके शीर्ष अदालत ने संविधान के सम्मान और गरिमा को बरकरार रखा है। फैसले ने न्यायपालिका और संवैधानिक मूल्यों में भरोसा मजबूत किया है।

कांग्रेस ने पीटीआई-से बात करते हुये इस योजना की विस्तृत जांच की भी मांग की और कहा कि इसके माध्यम से प्राप्त चंदे को सरकारी खजाने में जमा किया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा