बजट स्मार्टफोन Oppo A5 अब 64 जीबी वेरिएंट में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

Oppo ने अपने स्मार्टफोन A5 के 64 जीबी वैरिएंट को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए 32 जीबी स्टोरेज वाले Oppo A5 का अपग्रेड वर्जन ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। Oppo A5 का नया स्टोरेज मॉडल देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध है। ओप्पो ए5 डुअल रियर कैमरा सेटअप और एआई ब्यूटी 2.0 के साथ आता है। इस फोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Vivo V15, इसमें है 3 रियर कैमरे और पॉप अप सेल्फी कैमरा

Oppo A5 के स्पेसिफिकेशंस

 

- Oppo A5 में 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

- Oppo A5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है।

- इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।

- ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।

- इस फोन में 4 जीबी रैम दी गई है।

- Oppo A5 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है।

- फोन में एलईडी फ्लैश दिया गया है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- ओप्पो के इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

- इस स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है।

- ओप्पो ए5 में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का रेडमी 7, जानें खूबियां

फोन की कीमत और उपलब्धता

 

ओप्पो ए5 का 64 जीबी मॉडल 12,990 रुपये में बिकेगा। फोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर में हो रही है। कंपनी का कहना है कि यह अगले हफ्ते से ऑनलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा