उत्तरी कैरोलिना के एक विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक युवक की मौत, छह घायल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2025

उत्तरी कैरोलिना के एक विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक युवक की मौत, छह घायल

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के एक विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए जिसके बाद रविवार को कॉलेज परिसर बंद करना पड़ा। विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी।

कॉलेज ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी की यह घटना ‘एलिजाबेथ सिटी स्टेट यूनिवर्सिटी’ के परिसर में एक उत्सव के बाद हुई। बयान में कहा गया कि इस घटना में 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जो कॉलेज का छात्र नहीं था और उसकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

उत्सव की चहल-पहल के बीच हुई गोलीबारी की घटना में तीन विद्यार्थियों समेत चार लोग घायल हो गए, वहीं दो अन्य छात्र भगदड़ जैसी स्थिति में जख्मी हो गए। बयान में कहा गया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

शिक्षण संस्थान ने पहले एक बयान में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय इस घटना से बेहद दुखी है।’’ विश्वविद्यालय ने एहतियात के तौर पर पूरे परिसर में गश्त बढ़ा दी। रविवार को बाद में परिसर के मध्य में विद्यार्थियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया।

प्रमुख खबरें

केरल में 24 घंटे के भीतर पहुंचेगा मानसून, 16 साल में राज्य में सबसे पहले दस्तक देगा मानसून, बारिश का रेड अलर्ट जारी

केरल में 24 घंटे के भीतर पहुंचेगा मानसून, 16 साल में राज्य में सबसे पहले दस्तक देगा मानसून, बारिश का रेड अलर्ट जारी

रक्षा संपदा कार्यालय ने दिल्ली हवाई अड्डे के पास दो एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाया

शाहजहांपुर में अवैध संबंधों के कारण युवक की गोली मारकर हत्या

Khatu Shyam Temple Rajasthan: कम से कम इतनी बार करना चाहिए खाटू श्याम के दर्शन, रोज होती है बाबा की श्रृंगार आरती