उत्तर प्रदेश के बरेली में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2024

बरेली जिले के भुता थाना इलाके में एक व्यक्ति की मंगलवार देर शाम तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस को अंदेशा है कि किसान की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है। पुलिस के अनुसार घटना बीसलपुर रोड पर हुई, जब खरदा के निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ पुष्पाल (40) बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें गोली मार दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल पुष्पेंद्र को उपचार के लिये बरेली पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई करेगी।

आर्य ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अत्यन्त कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने अंदेशा जताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई। एसएसपी ने बताया कि जिन आरोपियों पर संदेह है वे अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी