By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020
रिचमॉन्ड। वर्जीनिया में एक मॉल के भीतर हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया। चेस्टरफील्ड काउंटी पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रिचमंड के बाहर चेस्टरफील्ड टाउन सेंटर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाते हुए दिखाया जा रहा है।
पुलिस ने लोगों से उस इलाके में ना जाने और कोई भी जानकारी मिलने पर उसे साझा करने की अपील की है। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी ‘फूड कोर्ट’ में की गई। गोलीबारी में कितने लोग शामिल थे इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मॉल में 130 से अधिक दुकानें, रेस्तरां आदि हैं।