पंजाब में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 18 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2025

पंजाब में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 18 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई

पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्य बल ने पाकिस्तान में रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 18 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक सुव्यवस्थित अभियान के तहत, पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल ने अमृतसर के हीरा सिंह उर्फ ​​हीरा को गिरफ्तार करके 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।”

डीजीपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि हीरा सिंह और उसका सहयोगी कुलविंदर सिंह उर्फ ​​किंदा पाकिस्तान में रहने वाले तस्कर बिल्ला से जुड़े थे। उन्होंने कहा, “वे सीमा पार से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे और तस्कर के निर्देशों के अनुसार इसकी आपूर्ति कर रहे थे।”

यादव ने कहा कि “कुलविंदर सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है” और “पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए” विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ लड़ाई में निरंतर आगे बढ़ रही है, ताकि राज्य का सुरक्षित और नशा मुक्त भविष्य सुनिश्चित हो सके।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? ये खिलाड़ी हैं मजबूत दावेदार

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? ये खिलाड़ी हैं मजबूत दावेदार

India and Pakistan LOC Tension | एयर स्ट्राइक के बाद LoC पर पाकिस्तान ने की भीषण गोलीबारी, 15 नागरिकों की मौत की खबर, 57 हुए घायल

Full Cverage Operation Sindoor | 25 मिनट में नौ आतंकी ठिकाने उड़ाए, 80 आतंकवादियों की मौत, LoC पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 15 नागरिकों की गयी जान

ऐसा देश है मेरा... ऑपरेशन सिंदूर पर सानिया मिर्जा ने दिया रिएक्शन, सुलग जाएंगे पाकिस्तानी