उधमपुर अदालत परिसर के बाहर आईईडी विस्फोट के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2022

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मार्च में उधमपुर जिले की एक अदालत के बाहर कम क्षमता वाले एक आईईडी विस्फोट में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस मामले में संबंध में कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सरकार ने सरकारी अधिकारियों की जांच का जिम्मा आईएसआई को सौंपा: रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति रामबन का निवासी है और माना जा रहा है कि वह किसी आतंकी संगठन के लिए काम करता है। अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि वह इस मामले का मुख्य षड्यंत्रकारी है। सलाथिया चौक पर स्थित एक अदालत परिसर के बाहर नौ मार्च को आईईडी विस्फोट हुआ था, जहां फल और सब्जी के ठेले लगते हैं।

प्रमुख खबरें

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया