Chhattisgarh में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र का इस्तेमाल करने के आरोप में रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिलासपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अर्चना झा ने बताया कि अरविंद कुमार सोनी को मस्तूरी शहर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जब भदौरा गांव में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार एक जनसभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे तब सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र का इस्तेमाल किया। कन्हैया कुमार कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह यादव के प्रचार के लिए बिलासपुर जिले में थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बीपी सिंह की शिकायत पर सोनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत सार्वजनिक रूप से अभद्र शब्दों के इस्तेमाल और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के अलावा आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल से सात मई के बीच तीन चरणों में मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया