लद्दाख में कोरोना से एक और मरीज की मौत, संक्रमण के 48 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020

लेह। लद्दाख में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67 हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,695 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना से 7 और लोगों की मौत, 542 नये मामले

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक लेह में 29 और कारगिल जिले में 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। अभी लेह में 690 और कारगिल में 151 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अब तक लद्दाख में कोविड-19 के 4,787 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

पानी का बिल भरने की जरूरत नहीं, सरकार बनते ही करूंगा माफ, चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

Tamil nadu के सत्तूर इलाके में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के नाते यूपी सर्वाधिक लाभान्वित राज्य

Vande Bharat Sleeper Train Trail | वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी, पानी का गिलास से एक बूंद भी नहीं गिरा पानी