By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक लेह में 29 और कारगिल जिले में 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। अभी लेह में 690 और कारगिल में 151 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अब तक लद्दाख में कोविड-19 के 4,787 मरीज ठीक हो चुके हैं।