पश्चिम बंगाल में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या दो हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला कीएक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में यह वायरस अब तक दो लोगों की जान ले चुका है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दार्जिलिंग के कलिमपोंग की 44 वर्षीय महिला ने उत्तर बंगाल चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार देर रात दो बजे अंतिम सांस ली। वह अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए हाल ही में चेन्नई गई थीं और वहां से लौटी थीं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की बेटी और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर को एक केंद्र में पृथक रखा गया है। पिछले सप्ताह इस वायरस से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। राज्य में 21 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें दो मृतक भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी