बीजिंग। मध्य चीन के झेंग्झोउ शहर में पुराने पुल का एक हिस्सा ढह कर बस पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब कर्मचारी पुराने पुल के रैंप को तोड़ने का काम कर रहे थे। बस पुल ढहते समय उसकी चपेट में आ गई। हादसे में 66 वर्षीय सेवानिवृत्त रेल कर्मी की मौत हो गई। आठ घायलों में से दो की हालत गंभीर है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार हादसे के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है।