मप्र के शाजापुर में दो समूहों के बीच झड़प में एक की मौत, सात घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2024

मध्य प्रदेश के शाजापुर में कथित तौर पर पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार शाम दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संतोष सिंह ने बताया कि जिले के मक्सी कस्बे में पिछले दो दिन से दो पक्षों के बीच तनाव था और बुधवार शाम को दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिसके बाद हिंसा भड़क गई।

.सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि झड़प में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से छह को इंदौर रेफर किया गया है जबकि एक का उज्जैन में इलाज किया जा रहा है।

मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। शाजापुर के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। हालांकि, बुधवार को हुई झड़प के पीछे की असली वजह की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा