इटली के इस्चिया द्वीप पर भूकंप, एक की मौत, एक लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2017

रोम। इटली के इस्चिया द्वीप पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता है। इसे इटली का हॉलीडे आइलैंड कहा जाता है जहां इस समय पर्यटकों के आने का मौसम चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पर्यटकों के बीच लोकप्रिय इस छोटे से द्वीप के उत्तर में कासामिसिओला इलाके में एक महिला की मौत हो गई। वह चर्च से गिरे मलबे की चपेट में आ गई थी। भूकंप के कारण लगभग 25 लोग घायल हुए हैं।

 

मंगलवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में स्थानीय नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंगेलो बोरेली ने कहा कि भूंकप से कासामिसिओला और पड़ोसी लाको अमेनो इलाके प्रभावित हुए। उन्होंने बताया, ''कासामिसिओला में एक इमारत ढह गई और तीन लोगों को मलबे से निकाला गया। बचाए गए लोगों में दो महिलाएं और एक पुरूष हैं।’’ कासामिसिओला के मेयर ने इतावली टेलीविजन को बताया कि बचावकर्मियों ने आज तड़के मलबे में फंसे तीन बच्चों को जीवित बाहर निकाल लिया। उत्तर पश्चिमी द्वीप पर भूकंप का झटका रात को नौ बजने से कुछ मिनट पहले महसूस किया गया। इसका केंद्र जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। पहले इतावली अधिकारियों ने सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई थी लेकिन बाद में इसे 4.0 बताया।

 

बड़े झटके के बाद 14 छोटे झटके भी आए। सालभर भी नहीं हुआ, जब मध्य इटली के एमाट्रिस में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी। अक्तूबर 2016 तथा जनवरी 2017 में उसी क्षेत्र में तीन और भूकंप आए थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि जब भूकंप आया तब वहां आपात सेवाओं में काम करने वाले लोग पहले से मौजूद थे और जंगलों में लगी आग को बुझाने में जुटे थे। इससे उनकी तुरंत मदद मिल गई। दमकल विभाग के प्रमुख ब्रुनो फ्राटासी ने कहा कि दमकलकर्मियों के दल, लोगों को मलबे से निकालने में महारत रखने वाली दो इकाईयों को तुरंत मदद के लिए भेजा गया। इस्चिया द्वीप का इकलौता अस्पताल भी भूकंप से प्रभावित हुआ है। यह क्षेत्र भूकंप के प्रति संवेदनशील है।

 

प्रमुख खबरें

प्राइवेट जॉब ही नहीं, सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए भी हैं कायदे-कानून, एक हंसी भी पड़ सकती है भारी

जयपुर अग्निकांड: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के जले हुए शव की पहचान पैर की अंगूठियों से की, दर्दनाक मंजर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर