सुलतानपुर में वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, आठ अन्‍य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024

सुलतानपुर जिले के कूरेभार कस्बे में मंगलवार की रात एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कूरेभार के थाना प्रभारी शारदेन्दु दुबे ने बताया कि हलियापुर-धनपतगंज मार्ग से कूरेभार की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने पहले बीज उतार रही एक पिकअप को टक्कर मारी और फिर एक अन्य कार में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया।

दुबे ने कहा कि इसके बाद वाहन ने बाजार से पैदल घर जा रहे कूरेभार थाने के सिद्धि गणेशपुर निवासी दिनेश यादव (39) को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कूरेभार पहुंचाया जहां से उन्हें जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी