‘एक देश, एक चुनाव : कोविंद समिति की सोमवार को होगी बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2023

 ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार पर मंथन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठकसोमवार को होने की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि यह बैठक अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए है और इस दौरान एक साथ चुनाव कराने को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया पर भी मंथन किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि हालांकि ‘अनौपचारिक’ बैठक के लिए कोई लिखित एजेंडा नहीं बताया गया है, लेकिन इसमें राजनीतिक दलों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर चर्चा हो सकती है।

समिति ने अपनी पहली बैठक में राजनीतिक दलों की राय जानने का फैसला किया था। समिति ने हाल ही में पार्टियों को पत्र लिखकर उनके विचार मांगे थे और ‘परस्पर सहमत तारीख’ पर संवाद की पेशकश की थी। बाद में इसने पार्टियों को उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए एक स्मरण पत्र भी भेजा था।

समिति ने छह राष्ट्रीय पार्टियों, 33 राज्य पार्टियों और सात पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों को पत्र भेजकर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर उनके सुझाव आमंत्रित किए। समिति ने एक साथ चुनाव कराने पर विधि आयोग के विचार भी सुने हैं। इस मुद्दे पर दोबारा विधि आयोग को बुलाया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में बढ़ते चरमपंथ पर अमेरिका चिंतित: व्हाइट हाउस की पूर्व अधिकारी

North Korea ने विस्फोटक ड्रोन का परीक्षण किया, किम ने बड़े पैमाने पर निर्माण का आह्वान किया

नोएडा: मामूली विवाद में छुरा घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

बीच मंच पर माइक टायसन ने यूट्यूबर जेक पॉल को जड़ा थप्पड़, सनसनीखेज वीडियो हो रहा वायरल