त्योहारों के अवसर पर कामधेनू पेन्ट्स ने ''केमो हाई-शीन'' को नए अवतार में किया पेश

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2019

त्योहारों के अवसर पर कामधेनू पेन्ट्स ने ''केमो हाई-शीन'' को नए अवतार में किया पेश

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी फुल−स्केल डेकोरेटिव पेन्ट कंपनी कामधेनू पेन्ट्स ने शहरी एवं ग्रामीण बाज़ारों को ध्यान में रखते हुए अपने अल्ट्रा−लक्ज़री प्रीमियम गुणवत्ता के इंटीरियर/एक्सटीरियर 100 फीसदी एक्रिलिक लेटेक्स पेन्ट 'केमो हाई-शीन' को नई पैकेजिंग/ अवतार में लॉन्च किया है। यह नया उत्पाद कामधेनू पेन्ट्स के 4500 से अधिक वितरकों के माध्यम से 1 लीटर, 4 लीटर, 10 लीटर और 20 लीटर के पैक में उपलब्ध है। 

इसे भी पढ़ें: यूनिलीवर की नई योजना, 2025 तक आधा करेगी ‘वर्जिन’ प्लास्टिक का उपयोग

केमो हाई-शीन इंटीरियर इमल्ज़न एक अल्ट्रा लक्ज़री प्रीमियम इमल्ज़न है, जो शीशे जैसी ग्लॉस फिनिश, आकर्षक खुशबू, हाई स्क्रब रेजिस्टेन्ट देता है, इसे आसानी से धोकर या पोंछ कर साफ किया जा सकता है, ऐसे में यह दाग−धब्बों से सुरक्षित रहता है। इसे अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अल्ट्रा−प्रीमियम अवयवों से तैयार किया गया है, जो बेजोड़ टिकाऊपन, कवरेज और आसंजन देता है। 

कामधेनू की ओर से यह नया पेन्ट वॉशेबल और टिकाऊ है, जिसे आसानी से साफ़ किया जा सकता है, ऐसे में इसे कम रखरखाव की जरूरत होती है। इसके अलावा इसका शानदार फ्लो सुनिश्चित करता है कि पेन्ट्स करने के बाद दीवारों पर ब्रश के निशान न रहें। 

इसे भी पढ़ें: HSBC बैंक कर सकता है 10 हजार लोगों की छंटनी, बताई यह वजह!

लॉन्च के अवसर पर श्री सौरभ अग्रवाल, निदेशक, कामधेनु पेंट्स ने कहा, 'कीमत हमेशा से गुणवत्ता का सूचक रही है और बनी रहेगी, ऐसे में उत्पाद की उच्च गुणवत्ता के साथ उचित कीमत को सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है। कामधेनू में हम 'केमो हाई-शीन' के लॉन्च के साथ अपने शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम वैल्यू एडेड उत्पाद लेकर आए हैं, जिसे गहन अनुसंधान के बाद अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। हमें उम्मीद है कि अल्ट्रा लक्ज़री प्रीमियम गुणवत्ता के इस उत्पाद को कॉन्ट्रैक्टरों, रियल एस्टेट डेवलपर्स एवं घर बनानेवालों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।'  

इसे भी पढ़ें: सीतारमण सोमवार को करेंगी राष्ट्रीय ई-आकलन केंद्र का उद्घाटन

कामधेनू लिमिटेड के बारे में

कामधेनू ग्रुप की स्थापना 1994 में सर्वश्रेष्ठ कीमत पर सर्वोत्तम क्वालिटी के टीएमटी बार मुहैया कराने के ध्येय के साथ हुई। श्री सतीश कुमार अग्रवाल द्वारा स्थापित यह कंपनी आज ब्रांडेड टीएमटी बार के क्षेत्र में मार्केट लीडर है और 'कामधेनू टीएमटी बार' भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला टीएमटी बार है, इस ब्रांड का सेल्स टर्नओवर लगभग 12000 करोड़ रुपए का है। 

परिचालन में ज्यादा पारदर्शिता और गतिशीलता लाने के लिए कामधेनू अपने स्टील व्यापार में फ्रैंचाइज़ी मॉडल का पालन करती है। पूरे भारत में कामधेनू के पास 11,500 से अधिक डीलरों और वितरकों की श्रृंखला है जिनमें से 7,500 केवल स्टील कारोबार को समर्पित हैं। टीएमटी विशेषज्ञ होने के चलते कामधेनू ने भूकम्प रोधी कामधेनू 10000 टीएमटी बार और कामधेनू नेक्स्ट टीएमटी बार, अगली पीढ़ी के लिए इंटरलॉक स्टील भी लांच किया है।  कंपनी को इंडिया पावर ब्रांड 2016, एशियाज़ मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांड−2016 और वर्ल्ड्स बैस्ट ब्रांड 2015 जैसे सम्मानों से नवाज़ा गया है। कंपनी ने 2017−18 में स्टील व पेन्ट के लिए वर्ल्ड बैस्ट ब्रांड अवार्ड भी जीता है। 

इसे भी पढ़ें: आम लोगों को राहत, दिल्ली और आसपास के शहरों में रसोई गैस की दरें घटी

कामधेनू पेन्ट्स भारत की अग्रणी पेन्ट कंपनियों में से एक है, यह कामधेनू लिमिटेड का डिविजन है। यह कंपनी वैश्विक मानकों के सर्वश्रेष्ठ पेन्ट उत्पाद पेश करती है। कामधेनू पेन्ट्स−कलर ड्रीम्ज़ ब्रांड के पोर्टफोलियो में शामिल हैं− ऐक्सटीरियर इमल्शन, इंटीरियर इमल्शन, ऐक्रिलिक डिस्टेम्पर्स, इनेमल पेन्ट, सीमेंट पेन्ट्स, वॉल प्राइमर और पुट्टी, तथा टेक्सचर व डिजाइनर फिनिश, स्टेनर, पी.यू., वुड फिनिश और मेटालिक फिनिश। कामधेनू पेन्ट्स के 4000 डीलर और वितरक देश भर में फैले हुए हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 PlayOffs: गुजरात टाइटंस ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, जीटी ने खोली इन दो टीमों की किस्मत

DC vs GT Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, गिल-साई की तूफानी पारी

DC का ये क्रिकेटर नहीं बन पाया दूल्हा, IPL 2025 फाइनल का समय बदला तो टल गई शादी

खेल मंत्री ने खेलो इंडिया योजना के तहत कई खेलों की शुरुआत की घोषणा की