By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच जांच एवं चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी के साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और कृषि क्षेत्रों के लिए एक विशेष पैकेज की रविवार को मांग की। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में काम करने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 30 हुए, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
उन्होंने शाम में घंटियों, शंख और ताली बजाकर स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवा प्रदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने मांग की कि सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करे। उन्होंने कई ट्वीट करके कहा, सोशल मीडिया के माध्यम से, अब हम सरकार से मांग करते हैं कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) जैसे एन95 मास्क, दस्ताने, फेस शील्ड, गॉगल्स, हेड कवर्स, रबड़ के जूते, डिस्पोजेबल गाउन आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रदान किए जाएं ताकि वे कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकें।’’ उन्होंने कहा, हमें अपने डॉक्टरों, नर्सों और सहायक कर्मचारियों पर गर्व है। कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डालने के लिए उन्हें विशेष वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। सरकार को इसकी तुरंत घोषणा करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल से मिले शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा रोजगार सृजित करने वाला कृषि क्षेत्र को कोविड..19 के कारण झटका लगा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा, पूरे भारत में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। सरकार को कृषि क्षेत्र के लिए एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि कोविड..19 के कारण दुकानदारों, व्यापारियों, विशेषकर एमएसएमई को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, सरकार को विशेष राहत पैकेज देना चाहिए तथा उन्हें आवश्यक टैक्स ब्रेक, ब्याज माफ़ी एवं देनदारियों पर छूट देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड..19 के कारण मध्यम वर्ग और वेतनभोगी लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि करोना वायरस के चलते मध्यम वर्ग व वेतनभोगी वर्ग गंभीर समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने मांग की, मासिक ईएमआई अधिकतर सुविधाओं का रास्ता है। सरकार को ईएमआई स्थगित करनी चाहिए।