Rahul Gandhi की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने पर तेजस्वी ने कहा- ‘जो लड़ेगा वही जीतेगा’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2023

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने पर सोमवार को प्रसन्नता व्यक्त की और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सही बात बोलने वालों का दमन करने का आरोप लगाया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई विपक्षी एकता के आकार लेने को लेकर भाजपा की ‘असुरक्षा’ का नतीजा है। तेजस्वी यादव ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन उनके ऐसा करने से विपक्ष और अधिक मजबूत होगा। यह हमारा विश्वास है कि जो लड़ेगा वही जीतेगा और डरने वाले नष्ट हो जाएंगे।’’

उन्होंने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता गांधी की सजा पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाये जाने के कुछ घंटे बाद दिल्ली में राजद अध्यक्ष एवं अपने पिता लालू प्रसाद की मौजूदगी में राहुल गांधी के साथ अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने उस दिन राहुल गांधी को बधाई दी थी, जब हमने कुछ घंटे साथ बिताए थे। मैं उन्हें फिर से अपनी शुभकामनाएं देता हूं। हालांकि मुझे आश्चर्य है कि इसमें इतना समय क्यों लगा। सूरत की अदालत के फैसले के बाद दिखाई गई तत्परता इस बार कहीं नहीं दिखी।’’

तेजस्वी ने यहां बिहार संग्रहालय के द्विवार्षिक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करने के बाद उक्त टिप्पणी की। तेजस्वी का इशारा मार्च में राहुल को अयोग्य ठहराए जाने की ओर था जब लोकसभा सचिवालय ने गुजरात की एक अदालत द्वारा कांग्रेस नेता को दो साल की सजा सुनाए जाने के 24 घंटे के भीतर अधिसूचना पारित की थी। तेजस्वी ने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई मोदी या अमित शाह (केंद्रीय गृहमंत्री) के खिलाफ नहीं है। हमारी लड़ाई एक ऐसे शासन के खिलाफ है जो सच्चाई की आवाज उठाने वाले, चाहे वह जीवन के किसी भी क्षेत्र से हों, का दमन करती है।’’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘भाजपा ने अपने राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने और डराने-धमकाने और उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की भी पूरी कोशिश की है लेकिन नतीजा उल्टा हुआ। विपक्ष अब पहले से कहीं अधिक एकजुट है।’’ राजद, कांग्रेस की सहयोगी एवं नए गठबंधन ‘‘इंडिया’’ का एक प्रमुख घटक है। समारोह में अपने भाषण के दौरान तेजस्वी ने भाजपा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हम इतिहास का सम्मान करने और उसे संरक्षित करने में विश्वास रखते हैं, कुछ अन्य लोगों के विपरीत जो इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम