अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने पर ट्रंप ने कहा- इराक के लिए होगा ‘सबसे बुरा’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इराक से अमेरिकी सैनिकों को हटाना इस देश के लिए ‘सबसे बुरा’ होगा। इराक की संसद ने अमेरिकी बलों को हटाने की मांग की है। इराक में अभी 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ये सैनिक इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के तहत तैनात हैं। रविवार को इराक की संसद ने अमेरिकी सैनिकों को देश में अनुमति देने वाले समझौते को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी NSA का खुलासा, अमेरिकी राजनयिकों की हत्या की साजिश रच रहा था सुलेमानी

 

ट्रंप ने कहा कि अगर इराक अमेरिकी सैनिकों को यहां से हटाता है तो ‘‘मेरा मानना है कि यह सबसे खराब चीज इराक के साथ होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम इराक से बाहर निकलेंगे तो ईरान की भूमिका यहां बढ़ जाएगी और इराक के लोग नहीं चाहते हैं कि ईरान इस देश को चलाए।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, एक महिला घायल

व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा कि एक बिंदू पर अमेरिका इराक से बाहर निकलना चाहेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि इराक में हमने अच्छा काम किया है और इस्लामिक स्टटे से मुक्ति पा ली है। इराक की संसद ने मेजर जनरल सुलेमानी की मौत के बाद यह प्रस्ताव लाया है। 

 

इसे भी देखें- Soleimani को क्यों मारा Trump,क्या होगा तीसरा विश्व युद्ध

 

प्रमुख खबरें

Shani Trayodashi 2024 Date: कब मनाई जाएगी शनि त्रयोदशी, जानें व्रत की पूजा- विधि और शुभ मुहूर्त

Gajendra Moksha Stotram: गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का पाठ करने से दूर होंगी सभी परेशानियां, जानें किस दिन करें पाठ

बैन हुए पाकिस्तान के परमाणु हथियार, अमेरिका का तगड़ा एक्शन, हिल गए सारे देश!

Ola Electric का बड़ा धमाका, इस क्रिसमस पर 4,000 नए स्टोर खोलने के लिए तैयार