ममता के ‘विश्व रिकॉर्ड’ वाले तंज पर वैष्णव ने कहा कि रेल दुर्घटनाओं में बेहद कमी आई है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2024

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि ममता बनर्जी के रेल मंत्रालय का नेतृत्व करने की अवधि की तुलना में पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है।

वैष्णव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें ममता ने भारतीय रेलवे पर तंज करते हुए कहा था कि उसने रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने के मामले में ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ बना लिया है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी और कांग्रेस के कार्यकाल में दुर्घटनाओं की संख्या प्रति वर्ष 171 थी। हमने पिछले 10 वर्षों में सुरक्षा पर अथक काम किया है और इस संख्या को उनके कार्यकाल के मुकाबले एक तिहाई से भी कम कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे यह सुनिश्चित करने को दिन-रात काम करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सुरक्षा की दिशा में हर कदम उठाया जा रहा हो।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी