बिलावल भुट्टो के बयान पर बोले हरदीप पुरी, बेवकूफ हैं, पानी नहीं मिलेगा तो..., गोयल ने कहा- पाकिस्तान हताश है

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 26, 2025

बिलावल भुट्टो के बयान पर बोले हरदीप पुरी, बेवकूफ हैं, पानी नहीं मिलेगा तो..., गोयल ने कहा- पाकिस्तान हताश है

पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने दावा किया है कि सिंधु नदी इस्लामाबाद की है और हमेशा इस्लामाबाद की ही रहेगी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच जरदारी ने चेतावनी दी है कि अगर पानी का बहाव रोका गया तो इसकी जगह भारतीय खून बहेगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की त्रासदी के लिए इस्लामाबाद को दोषी ठहराया है, ताकि अपनी कमजोरियों को छुपाया जा सके और अपने लोगों को मूर्ख बनाया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे आरोप लगाए हैं और सिंधु जल संधि के निलंबन पर ध्यान दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: हर जांच के लिए तैयार हैं...आ गया ऊंट (पाकिस्तान) पहाड़ के नीचे, शहबाज शरीफ के तेवर पड़े ढीले


अब इसी को लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। सिंधु जल संधि के निलंबन पर बिलावल भुट्टो-जरदारी के कथित बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पाकिस्तान एक हताश देश है और आतंक फैलाने के अलावा उनके पास कोई प्राथमिकता नहीं है। यह दुनिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां ऐसे राजनेताओं की मौजूदगी है। मैं इसकी निंदा करता हूं और मुझे यकीन है कि पाकिस्तानी नागरिक भी ऐसे बयानों से सहमत नहीं होंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "मैंने उनका बयान सुना... उनसे कहो कि कहीं पानी में कूद जाएं... भला, जब पानी ही नहीं होगा तो वे कैसे कूदेंगे। ऐसे बयानों को सम्मान न दें। उन्हें यह बात समझ में आ जाएगी।" उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बेवकूफ हैं। पानी नहीं मिलेगा तो ऐसे ही चिल्लाता रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: तख्तापलट के लिए आसिम मुनीर ने खेला पहलगाम वाला गंदा खेल, चारों ओर से घिरे शहबाज शरीफ भागेंगे लंदन?


हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि पहलगाम की घटना स्पष्ट रूप से पड़ोसी राज्य द्वारा किया गया सीमा पार आतंकवादी हमला है और वे इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं। पहले की तरह, कोई भी कारोबार जारी नहीं रहेगा। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह तो बस शुरुआत है। आतंकवादी जीवन के सबसे मौलिक अधिकार को छीन लेते हैं। इसकी पूरी दुनिया निंदा कर रही है। पाकिस्तान न केवल एक दुष्ट देश है, बल्कि यह एक पतनशील देश है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 PBKS vs DC: धर्मशाला में पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स, बारिश के कारण ओवरों में हुई कटौती?

जगन ने अगले साल YSRCP के पूर्ण अधिवेशन की घोषणा की, नायडू की विफलताओं को उजागर करने का लिया संकल्प

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में PSL मैच कैंसिल, ड्रोन हमले की चपेट में आया Stadium

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आ खड़ा हुआ ब्राजील, पीएम मोदी को फोन कर जानें क्या कहा