By सुयश भट्ट | Aug 09, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जेल में बंद कैदियों पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मध्यप्रदेश की जेलों से 339 बंदी रिहा किए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने लंबी सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें:MP से निर्दलीय विधायक ‘शेरा’ ने दी अपनी पत्नी की खंडवा सीट से दावेदारी, कहा - सर्वे में सबसे आगे है नाम
आपको बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो कैदी 15 से 20 जिन कैदियों को 15 अगस्त को जेल की कैद से आजादी मिलेगी उनमें उज्जैन, सतना, जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर समेत कई जिलों के बंदी शमिल हैं। सभी कई साल की सज़ा काट चुके हैं। उनकी बाकी सजा माफ की जाती है। जेल में सभी ने सिलाई-कढ़ाई और पेंटिंग के काम किए हैं।
वहीं इस बार 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में स्कूली बच्चे समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसके साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवार और प्रदेश के लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान कलेक्टर स्वयं उनके घरों में पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे।
इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में 'नो वैक्सीन नो एंट्री' नियम के साथ शुरू हुआ 4 दिवसीय मानसून सत्र
स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी कमिश्नर-कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। इसके हिसाब से भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां की जा रही है।