बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों में लावारिस पड़े हैं करोड़ों रुपये! क्लेम करने वाला कोई नहीं

By निधि अविनाश | Jul 29, 2021

वित्त मंत्री भागवत कराड ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि देश के बड़े बैंकों औप बीमा कंपनियों के पास करीब 49000 करोड़ रुपये बिना किसी दावे के उनके पास पड़े हुए हैं। आपको बता दें कि यह आंकड़ा 31 दिसंबर 2021 तक का है। रिजर्व बैंक की जानकारी के अनुसार, बैंक के 8.1 कोरड़ अकाउंट ऐसे है जिसमें 24,356 करोड़ रुपये की रकम बिना किसी दावे के पड़े हुए है। साधाराण शब्दों में समझे तो हर अंकाउट में 3000 रुपये जमा हो रखे है और यह वह रकम है जिनका कोई दावा नहीं किया गया है। सरकारी बैंकों की बात करें तो, ऐसे 5.5 करोड़ खाते है जिसमें 16597 करोड़ रुपये की जमा रासि बिना किसी दावे की पड़ा हुई है। इसी में एक सरकारी बैंक एसबीआई के 1.3 करोड़ खातों में टोटल 3578 कोरड़ रुपए ऐसे ही पड़े हुए है वहीं प्राइवेट बैंक मके 90 लाख अंकाउट में 3340 रुपये पड़े हुए है। इरडा ने दावा किया है कि, देश के सरकारी और प्राइवेट बीमा कंपनियों के पास 24, 586 करोड़ बिना किसी दावे के अकाउंट में पड़े हुए है। कई बार लोग पॉलिसी कराने के बाद और प्रीमियम भरने के बाद अपनी पॉलिसी बीच में ही छोड़ देते हैं और बीच में ही इंशोयोरेंस पर क्लेम नहीं करते है। 

इसे भी पढ़ें: 70 विमानों के बेड़े के साथ एयरलाइन कंपनी शुरू करने जा रहे हैं अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला

कहां जाता है यह पैसा?

नियमों के मुताबिक, बिना दावे के पड़े इन रकमों को डीफ स्कीम के अकाउंट में डाल दिया जाता है। आरबीआई पैसे का इस्तेमाल जमाकर्ताओं के हितों को बढ़ावा देने में किया जाता है। वहीं बीमा कंपिनयों के पास पड़े 10 साल  से ज्याा की रकमों को जो बिना किसी दावे के पड़े होते है उनको सीनीयर सिटीजन  वेलफेयर फंड में डाल दिया जाता है। आरबीआई की अनुमति के मुताबिक, इन रकमों को अब गैर बैंक भी CPS में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट और नैश्नल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

प्रमुख खबरें

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | झारखंड रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया