भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 30 कोविड मरीज मिले हैं। लेकिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 19 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं।
दरअसल प्रदेश में सामने आए नए 30 कोरोना केस में से सबसे ज्यादा इंदौर में 14 मरीज मिले हैं।भोपाल में 10, धार 2, नरसिंहपुर 1 और खरगोन 1, उज्जैन 2 कोरोना केस मिले है। वहीं 20 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे लेकिन फिर भी पॉजिटिव मिले हैं।
इसे भी पढ़ें:MP पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कर सकती है फैसला
आपको बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 263 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 259 सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। उनमें से सिर्फ 27 की रिपोर्ट मिली है। जिसमें 8 ओमिक्रॉन मरीज से 6 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 2 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन उन्हें ज्यादा सिम्टम्स नहीं है।
शनिवार को मध्य प्रदेश में 41 कोरोना मरीज मिले थे. जिसमें से इंदौर में 19, भोपाल में 11, उज्जैन में 5, खरगोन में 2, मंदसौर में 1, बालाघाट 1, सिंगरौली में 1, दतिया में 1 कोरोना मरीज मिले थे।