कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में कोर्ट के फैसले का उमर और महबूबा ने किया स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने कठुआ बालात्कार एवं हत्या मामले में अदालत के फैसले का सोमवार को स्वागत किया। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ आमीन... दोषी कानून के तहत सबसे कठोर सजा के हकदार हैं... और उन राजनीतिक नेताओं जिन्होंने आरोपियों का बचाव किया, मृतका का अपमान किया और कानून व्यवस्था को खतरा पहुंचाया, उनकी निंदा के लिए पर्याप्त शब्द नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: देश को हिला देने वाले कठुआ कांड पर आया फैसला, 7 आरोपियों में से 6 दोषी करार

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘फैसले का स्वागत। घिनौने अपराधों पर राजनीति बंद करने का समय आ गया है, जहां आठ वर्षीय बच्ची को नशीले पदार्थ देकर उसके साथ बार-बारर बलात्कार किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। उम्मीद है कि न्यायिक व्यवस्था में खामियों का फायदा नहीं उठाया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।’’

नौकरशाह से नेता बने शाह फैसल ने भी फैसले का स्वागत करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की सराहना की। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रसाना इलाके में खानाबदोश समुदाय की आठ साल की एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पठानकोट अदालत ने आज मामले के सात आरोपियों में से छह को दोषी ठहराया और एक को बरी कर दिया।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के विकास कार्यों और गरीब समर्थक योजनाओं के कारण हुई जीत: जितेंद्र

 

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में विश्वविद्यालय के परिसर में भटक कर आए तेंदुआ शावक को उसकी माँ से मिलाया गया

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण